![घर छोड़ने को तैयार अंगूरी भाभी, शाहिद कपूर मनाने में जुटे, शुभांगी अत्रे ने क्यों उठाया ऐसा कदम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/c55a2c02022a146d352e2448147aae3e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
घर छोड़ने को तैयार अंगूरी भाभी, शाहिद कपूर मनाने में जुटे, शुभांगी अत्रे ने क्यों उठाया ऐसा कदम!
ABP News
शुभांगी अत्रे ने ऐसी वीडियो शेयर की हो बल्कि शुभांगी अत्रे ड्रामा क्वीन है और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हर रोज कोई ना कोई मजेदार वीडियो वो शेयर करती रहती हैं
भाभीजी घर पर हैं कि अंगूरी भाभी छोड़ रही हैं घर. जी हां...सही पढ़ा आपने घर छोड़कर जाने का फुल प्रूफ प्लान बना लिया है अंगूरी भाभी यानि शुभांगी अत्रे ने. चुपचाप बिना किसी को बताए ना जाने वो कहां जा रही हैं. वहीं शाहिद कपूर हैं कि उन्हें समझा रहे हैं कि वो ऐसा ना करें लेकिन भाभी जी मानने को तैयार ही नहीं.
आप सोच रहे होंगे कि भला ये माजरा है क्या...अंगूरी भाभी घर छोड़ रही हं और शाहिद कपूर का भला उनसे क्या लेना देना. अगर सब कुछ आपके सिर के ऊपर से जा रहा है तो इस वीडियो को देख लीजिए. आपको सब कुछ खुद ब खुद समझ आ जाएगा.
More Related News