![घर-घर राशन स्कीम: केंद्र की चिट्ठी पर सीएम केजरीवाल बोले- 21वीं सदी का भारत चांद पर पहुंच गया और आप...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/fb02224b1e5e2ffd22fa2b2e6ffcb467_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
घर-घर राशन स्कीम: केंद्र की चिट्ठी पर सीएम केजरीवाल बोले- 21वीं सदी का भारत चांद पर पहुंच गया और आप...
ABP News
घर-घर राशन योजना को लेकर केंद्र की तरफ से मिली चिट्ठी का जिक्र करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर वक्त हर किसी से झगड़ा सही नहीं है- ट्विटर, लक्ष्द्वीप, ममता दीदी, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली सरकार, किसानों, व्यापारियों, पश्चिम बंगाल के चीफ़ सेक्रेटेरी तक से झगड़ा. हर वक्त राजनीति से देश आगे कैसे बढ़ेगा?
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 'घर-घर राशन आपूर्ति योजना' को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार में तकरार जारी है. आज ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की तरफ से भेजी गई चिट्ठी का जिक्र करते हुए कहा कि यह बेहद पीड़ा देने वाला है. घर घर राशन योजना राष्ट्रहित में है. इस पर झगड़ा मत कीजिए. उन्होंने कहा, ''हर वक्त हर किसी से झगड़ा सही नहीं- ट्विटर, लक्ष्द्वीप, ममता दीदी, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली सरकार, किसानों, व्यापारियों, पश्चिम बंगाल के चीफ़ सेक्रेटेरी तक से झगड़ा. इतना झगड़ा. हर वक्त राजनीति से देश आगे कैसे बढ़ेगा? घर घर राशन योजना राष्ट्रहित में है. इस पर झगड़ा मत कीजिए''More Related News