
घर-घर नि:शुल्क ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर पहुंचाएंगी ओला, गिव इंडिया
NDTV India
घरों में पृथकवास (Isolation) में रह रहे कोविड-19 (Covid-19) मरीजों के लिए ओला ऐप (Ola) के जरिए नि:शुल्क ऑक्सीजन (Oxygen) कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराने को लेकर ओ2फोरइंडिया नाम की पहल शुरू की गयी है.
घरों में पृथकवास (Isolation) में रह रहे कोविड-19 (Covid-19) मरीजों के लिए ओला ऐप (Ola) के जरिए नि:शुल्क ऑक्सीजन (Oxygen) कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराने को लेकर ओ2फोरइंडिया नाम की पहल शुरू की गयी है. ओला फाउंडेशन-गिवइंडिया फाउंडेशन की इस पहल के शुभारंभ के मौके पर कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और राज्य कोविड कार्य बल के प्रमुख सी एन ए नारायण ने कहा कि सबसे पहले यहां के मल्लेश्वरम और कोरमंगला इलाकों में यह सेवा कार्यान्वित की जा रही है.More Related News