घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए सही दिशा में रख लें ये एक चीज, रखते ही होगा लाभ, मिलेगी उन्नति
ABP News
वास्तु घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने और नकारात्मकता को बाहर करने में सहायक है. घर की बहुत-सी सजावट की ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें अगर सही जगह न रखा जाए, तो घर में वास्तु दोष उत्पन्न होने लगते हैं.
वास्तु शास्त्र घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने और नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करने में सहायक है. घर में रखी हर बहुत सी सजावट की ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें अगर सही जगह न रखा जाए, तो घर में वास्तु दोष उत्पन्न होने लगते हैं. वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाकर घर या ऑफिस में मौजूद वास्तु दोषों को दूर किया जा सकता है. और इससे घर में सुख-समृद्धि और उन्नति होती है.
घर में सजावट की तरह इस्तेमाल होने वाला पिरामिड भी वास्तु दोष दूर करने में मदद करता है. वास्तु जानकारों का मानना है कि घर में पिरामिड लगाने से घर में कई तरह की पपरेशानियों से निजात पाई जाती है और घर के वास्तु दोष भी दूर होते हैं. बशर्ते इसे सही दिशा और सही नियम के अनुसार रखना जरूरी है. आइए जानते हैं घर में पिरामिड रखने के अहम नियमों के बारे में.