घर के एसी में फंसा दो फुट लंबा अजगर, देखकर घर के लोगों के उड़े होश, जानें फिर किया हुआ
ABP News
दिल्ली के छतरपुर में एक घर में लगे एयर कंडीशनर (एसी) से दो फुट लंबा अजगर बरामद हुआ. दरअसल, एसी के काम नहीं करने के बाद परिवार के सदस्यों ने उसमें झांक के देखा तो वह चौंक गए.
आमतौर पर गर्मी के दिनों में एसी और कूलर का अधिकतर घरों में इस्तेमाल किया जाता है. खासकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में, जहां पर भीषण गर्मी के चलते लोग बेचैन हो उठते हैं. बढ़ती गर्मी की वजह से अब पहले की तुलना में ज्यादा घरों में एसी का इस्तेमाल किया जाने लगा है. लेकिन, जरा सोचिए कि अचानक अगर आपके घर के एसी में सांप फंस जाए और वो भी अजगर तो फिर उसे देखकर आपका क्या हाल होगा? जी हां, ये कोई कहानी नहीं बल्कि सचमुच का ये वाकया राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का है. दिल्ली के छतरपुर में एक घर में लगे एयर कंडीशनर (एसी) से दो फुट लंबा अजगर बरामद हुआ. दरअसल, एसी के काम नहीं करने के बाद परिवार के सदस्यों ने उसमें झांक के देखा तो वह चौंक गए. एक्जॉस्ट ट्यूब के जरिए एक अजगर एसी में घुस गया था और वहां फंस गया.More Related News