
घर का ड्रॉइंग रूम छोड़ अब खेतों में डांस करती दिखीं Sapna Choudhary, नीला सूट पहन ढा दिया कहर
ABP News
हाल ही में सपना चौधरी(Sapna Choudhary) का लखमी चंद की टेक(Lakhmi Chand Ki Tek) सॉन्ग रिलीज हुआ है. जो वीडियो सपना ने शेयर की है उसमें वो नीले रंग का सूट पहने दिख रही हैं और कमाल की अदाएं दिखा रही हैं. पूरी तरह से देसी अंदाज में डांस करतीं सपना काफी खूबसूरत लग रही हैं.
सपना चौधरी(Sapna Choudhary) ने हाल ही में अपने 13 सालों के सफर की एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने सामने आई हर मुश्किल घड़ी का जिक्र किया और आज सपना बुलंदियों को छू रही हैं. सपना शादी कर चुकी हैं, मां बन चुकी हैं लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है. आज भी हर हफ्ते उनका कोई न कोई गाना रिलीज होता ही रहता है तो वहीं सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव सपना इंस्टाग्राम(Sapna Choudhary Instagram) के जरिए भी अपने फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं. खासतौर से अपने डांस वीडियो के जरिए. अक्सर सपना अपने नए रिलीज गाने पर अपने ड्रॉइंग रूम में डांस करती नज़र आती हैं लेकिन इस बार सपना डॉइंग रूम की बजाय खेतों में डांस करती दिखाई दे रही हैं. सपना ने किया खेत में डांसMore Related News