घरों की कुल बिक्री में एफोर्डेबल हाउसिंग का हिस्सा घटा, 2021 में 43 फीसदी पर आया- रिपोर्ट
ABP News
Housing Sales Data: आंकड़ों के अनुसार, भारत के आठ प्रमुख आवास बाजारों में कुल बिक्री में 43 फीसदी हिस्सा 45 लाख रुपये तक के मकानों का था.
Housing Sale: पिछले साल कुल आवास बिक्री में 45 लाख रुपये तक की कीमत वाले किफायती मकानों का हिस्सा घटकर 43 फीसदी रह गया. इससे एक साल पहले 2020 में यह 48 फीसदी था. रियल एस्टेट के बारे में परामर्श देने वाली प्रॉपटाइगर के अनुसार, हालांकि 75 लाख रुपये से ऊपर की आवासीय इकाइयों की हिस्सेदारी 25 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी पर आ गई.
प्रॉपटाइगर ने ‘रियल इनसाइट रेजिडेंशियल - एनुअल राउंड-अप 2021’ शीर्षक से जारी एक रिपोर्ट में कहा कि आठ प्रमुख आवास बाजारों में मकानों की बिक्री वर्ष 2021 में 13 फीसदी बढ़कर 2,05,936 इकाई हो गई, जो इससे पिछले वर्ष में 1,82,639 इकाई थी. आंकड़ों के अनुसार, भारत के आठ प्रमुख आवास बाजारों में कुल बिक्री में 43 फीसदी हिस्सा 45 लाख रुपये तक के मकानों का था.