
घरेलू हिंसा के ख़िलाफ़ लंदन में एक जंग
BBC
लंदन में घरों में होने वाली हिंसा का पता लगाने के लिए प्लमर, इलेक्ट्रीशियन और मिस्त्रियों को ट्रेनिंग दी जा रही है.
लंदन में घरों की मरम्मत करने वाली कंपनियां और स्थानीय प्रशासन ये पता लगा रहे हैं कि कहीं लोगों के घरों में हिंसा तो नहीं होती. घरों में होने वाली हिंसा का पता लगाने के लिए प्लमर, इलेक्ट्रीशियन और मिस्त्रियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इन्हें सिखाया जा रहा है कि कैसे दीवारों और दरवाजों पर पड़े निशानों से घरेलू हिंसा का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. ये पहल मुश्किल में फंसे लोगों के लिए मददगार हो सकती है. कैसे, देखिए बीबीसी संवाददाता जॉन मैकमैनस की रिपोर्ट. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News