![घरेलू हवाई यात्रा होगी महंगी, किराये की निचली सीमा 16 प्रतिशत बढ़ाई गई, जानें कब से होगा लागू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/20/e02000852d2ea187a0d2ee592dff4231_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
घरेलू हवाई यात्रा होगी महंगी, किराये की निचली सीमा 16 प्रतिशत बढ़ाई गई, जानें कब से होगा लागू
ABP News
घरेलू हवाई यात्रा के लिए अब जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी. घरेलू किराये की निचली सीमा 16 प्रतिशत बढ़ाई गई है. जानें कब से नया किराया प्रभावी होगा.
नई दिल्लीः घरेलू हवाई यात्रा महंगी होने जा रही है. सरकार ने हवाई किराये की निचली सीमा में 13 से 16 प्रतिशत वृद्धि की है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आधिकारिक आदेश में यह कहा गया है. हवाई यात्रा किराये में यह वृद्धि एक जून से प्रभाव में आ जायेगी. हवाई किराये की ऊंची सीमा को हालांकि, पूर्ववत रखा गया है. सरकार के इस कदम से एयरलाइन कंपनियों को मदद मिलेगी. कोविड- 19 की दूसरी लहर के कारण हवाई यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है जिसकी उनकी आय घटी है.More Related News