![घरेलू सेशन के आयोजन के लिए बीसीसीआई ने गठित की 7 सदस्यीय कमेटी, अजहरुद्दीन भी इसका हिस्सा](https://c.ndtvimg.com/2021-05/vb7ennq8_azharuddin-afp_625x300_20_May_21.jpg)
घरेलू सेशन के आयोजन के लिए बीसीसीआई ने गठित की 7 सदस्यीय कमेटी, अजहरुद्दीन भी इसका हिस्सा
NDTV India
रणजी ट्रॉफी के रद्द होने के चलते हजार से ज्यादा प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों को आर्थिक नुकसान हुआ. कई खिलाड़ी ऐसे भी थे, जिनके पास सरकारी या प्राइवेट नौकरी तक नहीं थी और इन्हें आजीविका चलाने के लिए कुछ और काम करने पर मजबूर होना पड़ा. एक प्रथम श्रेणी क्रिकेटर औसतन साल में 12-14 लाख रुपये की कमायी कर लेता है, लेकिन गुजरे सत्र में यह कमायी घटककर 3-4 लाख रुपये रह गयी.
पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान जयदेव शाह उस सात सदस्यीय समूह का हिस्सा होंगे, जो साल 2021-22 में आयोजित होने वाले घरेलू सत्र को देखेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सात सदस्यीय समूह का गठन किया है. इस ग्रुप के अन्य सदस्य रोहत जेतली, युद्धवीर सिंह, देवाजीत सैकिया, अभिषेक डालमिया और संतोष मेनन हैं.More Related News