घबराएं नहीं! कोविड वैक्सीन के बाद हो सकता है हल्का बुखार, सिर और मांसपेशियों में दर्द
ABP News
कोरोना वैक्सीन के बाद शरी में दो तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. जिसमें कुछ लोगों को हल्के लक्षण नज़र आ रहे हैं तो कई लोगों को गंभीर एलर्जी भी हो रही है. ऐसे में अगर आपको वैक्सीन के बाद बुखार, सिर दर्द और मांसपेशियों में दर्द हो तो घबराने की जरूरत नहीं है. ये वैक्सीन के बाद दिखने वाले हल्के लक्षण हैं.
पूरे देश में 18 साल तक के लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया जा रहा है. हर रोज लाखों लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों में ज्यादातर एक जैसे लक्षण ही सामने आ रहे हैं. वैक्सीन के बाद हल्का बुखार, वैक्सीन लगवाने वाले हाथ में दर्द, मांसपेशियों और सिर में हल्का दर्द रहता है. हालांकि कुछ लोगों को इसके अलावा भी कई प्रकार के रिएक्शन हो रहे हैं. जिसमें कई लोगों को वैक्सीन के बाद हल्के और कई लोगों पर गंभीर प्रभाव हो रहे हैं. ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि वैक्सीन लगने के बाद बॉडी किस तरह प्रतिक्रिया देती है. साथ ही वैक्सीन के बाद दिखने वाले कौन से लक्षण सामान्य हैं और कौन से गंभीर की श्रेणी में आते हैं. वैक्सीन के बाद सामन्य लक्षणएक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वैक्सीन के रिएक्शन को दो हिस्सों में बांटा गया है. जिसमें कुछ लोगों को वैक्सीन के बाद हल्के और कुछ को गंभीर लक्षण नजर आ रहे हैं. अगर आपको वैक्सीन लगने के बाद वैक्सीन वाली जगह पर दर्द, सूजन या उस जगह का लाल पड़ने जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. ये आम वैक्सीन के बाद नज़र आने वाले हल्के लक्षणों में है. कुछ लोगों को बुखार, सिरदर्द, भूख न लगना और मांसपेशियों में दर्द होने की शिकायत भी हो रही है, लेकिन ये भी हल्के लक्षणों में ही आते हैं. इससे आपके स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं होगा और आप 2-3 दिन में ठीक हो जाते हैं. आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.More Related News