घड़ी विवाद पर Hardik Pandya की सफाई, कहा- '5 करोड़ नहीं, 1.5 करोड़ है कीमत'
ABP News
Hardik Pandya Watch Controversy: हार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर जारी बयान में लिखा कि '15 नवंबर को दुबई से मुंबई एयरपोर्ट आने के बाद मैं खुद ही अपना सामान लेकर कस्टम काउंटर पर गया.'
Hardik Pandya Statement: दुबई से मुंबई लौटे भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की करोड़ों रुपयों की घड़ियां मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त की है. यह मामला सोमवार सुबह का है. घड़ियों की कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि हार्दिक पंड्या के पास जब्त की गई घड़ियों का बिल नहीं था. हालांकि, इस पर हार्दिक पंड्या ने एक विस्तरित बयान जारी किया है.
हार्दिक पंड्या का पूरा बयानहार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर जारी बयान में लिखा कि '15 नवंबर को दुबई से मुंबई एयरपोर्ट आने के बाद मैं खुद ही अपना सामान लेकर कस्टम काउंटर पर गया. मैंने उन्हें सामान की जानकारी दी और कस्टम ड्यूटी भी अदा की. इसके बारे में सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही हैं. मैं साफ करना चाहता हूं कि मैंने दुबई से खरीदे सामान की जानकारी खुद दी और जो भी ड्यूटी उनपर लगती है, वह देने को तैयार था. कस्टम डिपार्टमेंट ने मुझसे परचेज डॉक्यूमेंट्स मांगे थे, जो मैंने दे दिए हैं.'