![घटिया जांच के कारण आदिवासी महिलाओं से बलात्कार के आरोपी 13 पुलिसकर्मियों को अदालत ने बरी किया](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2022/01/Court-Order-Hammer-Lawmin.gov_.in_.jpg)
घटिया जांच के कारण आदिवासी महिलाओं से बलात्कार के आरोपी 13 पुलिसकर्मियों को अदालत ने बरी किया
The Wire
साल 2007 में आंध्र प्रदेश के नक्सल विरोधी विशेष पुलिस दल ने वाकापल्ली स्थित आदिवासी टोले में तलाशी अभियान चलाया था. आरोप है कि इस दौरान ‘कोंधु’ जनजातीय समूह की 11 महिलाओं के साथ 13 पुलिसकर्मियों ने बंदूक की नोंक पर बलात्कार किया था. अदालत ने घटिया जांच के लिए जांच अधिकारियों का फटकार भी लगाई है.
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के वाकापल्ली में नक्सल विरोधी विशेष पुलिस दल द्वारा बंदूक की नोक पर 11 आदिवासी महिलाओं के साथ कथित रूप से गैंगरेप किए जाने के 15 साल बाद एक विशेष अदालत ने बीते गुरुवार (6 अप्रैल) को सभी 13 आरोपी पुलिसकर्मियों को बरी कर दिया.
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम सह अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायालय के विशेष न्यायालय के न्यायाधीश एल. श्रीधर ने जांच अधिकारियों – आनंद राव और एम शिवानंद रेड्डी – को ‘घटिया जांच’ करने के लिए फटकार लगाई.