गढ़मुक्तेश्वर: गंगा दशहरा पर कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां, हजारों लोगों ने किया स्नान
NDTV India
कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Covid-19 Third Wave) को लेकर एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) द्वारा दी गई चेतावनी का आज गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) पर कोई असर देखने को नहीं मिला. रोक के बावजूद हजारों की संख्या में लोगों ने गंगा स्नान किया.
कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Covid-19 Third Wave) को लेकर एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) द्वारा दी गई चेतावनी का आज गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) पर कोई असर देखने को नहीं मिला. रोक के बावजूद हजारों की संख्या में लोगों ने गंगा स्नान किया. हापुड़ (Hapur) के गढ़मुक्तेश्वर (Garhmukteshwar) में गंगा घाट पर भारी संख्या में श्राद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. कोविड नियमों (Covid Rules) की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों ने गंगा स्नान किया. गढ़मुक्तेश्वर ही नहीं वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, हरिद्वार और ऋषिकेश में भी लोगों ने गंगा स्नान किया. हालांकि मथुरा और प्रयागराज में स्नान पर रोक नहीं थी, लेकिन वहां ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली.More Related News