ग्लोबल टेंडर विवाद के बीच मुंबई को फाइजर और अन्य वैक्सीन के लिए बोली हासिल हुई
NDTV India
Pfizer ने अपनी वैक्सीन सीधे राज्यों को भेजने से इंकार किया है और दिल्ली ओर पंजाब जैसे राज्यों से कहा है कि वह इस मामले में केवल केंद्र सरकार के साथ डील करेगा.
मुंबई नगरीय निकाय को कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ डोज के वैश्विक टेंडर के जवाब में Pfizer, AstraZeneca और Sputnik की सप्लाई के लिए बोली हासिल हुई है. एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. Pfizer ने अपनी वैक्सीन सीधे राज्यों को भेजने से इंकार किया है और दिल्ली ओर पंजाब जैसे राज्यों से कहा है कि वह इस मामले में केवल केंद्र सरकार के साथ डील करेगा.More Related News