ग्लोबल हंगर इंडेक्स ने कहा- ''भारत को जिस डेटा पर आपत्ति, उसे लिया ही नहीं''
The Quint
Global Hunger Index/ग्लोबल हंगर इंडेक्स ने कहा कि भारत सरकार जिस डेटा पर आपत्ति जता रही है, इसका इस्तेमाल रिपोर्ट बनाने में किया ही नहीं गया है.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 (Global Hunger Index,2021), की रैंकिंग में भारत 101वें स्थान पर है. भारत पिछले साल इस रैंकिग में 94वें पायदान पर था. भारत सरकार इस रिपोर्ट में इस्तेमाल डेटा से संतुष्ट नहीं है और उसने आंकड़े जमा करने के तरीकों पर सवाल उठाए हैं. अब ग्लोबल हंगर इंडेक्स की एडवाइजर ने सरकार के आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि फूड ऐंड ऐग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (FAO) के जिस टेलिफोन पोल का हवाला देकर सरकार इस रिपोर्ट पर सवाल उठा रही है, ग्लोबल हंगर इंडेक्स ने अपनी रिपोर्ट में उस पोल के डेटा का इस्तेमाल ही नहीं किया है.ADVERTISEMENTइस रिपोर्ट को तैयार करने में 4 इंडिकेटर्स अल्पपोषण, चाइल्ड स्टंटिंग, चाइल्ड वेस्टिंग और 5 साल तक के बच्चों की मत्युदर का इस्तेमाल किया गया है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स ने इस रिपोर्ट को तैयार करने में इस्तेमाल किए गए चारों इंडिकेटर्स को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बताया है.भारत सरकार की आपत्तियों को किया खारिजकंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्ट हुंगर हिल्फे नाम की संस्थाओं ने अलग-अलग स्त्रोतों जैसे फूड ऐंड ऐग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (FAO), यूनिसेफ, WHO,वर्ल्ड बैंक, कॉम्प्रिहेंसिव नैशनल न्यूट्रिशन सर्वे आदि से प्राप्त किए गए डेटा के आधार पर यह रिपोर्ट तैयारी की है. मीरियम वीमर रिपोर्ट तैयार करने वाली संस्था वेल्ट हुंगर हिल्फे से जुड़ीं हैं, वह ग्लोबल हंगर इंडेक्स की पॉलिसी ऐंड एक्सटर्नल रिलेशंस अडवाइजर भी हैं. उन्होंने भारत सरकार की आपत्तियों पर क्विंट हिंदी से कहा, ''ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट में फूड ऐंड ऐग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन के टेलिफोन बेस्ड ओपिनियन इंडिकेटर (जिसमें गैलप पोल भी शामिल है) का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स अपनी रिपोर्ट के अंडरनरिशमेंट इंडिकेटर की जानकारी का इस्तेमाल करता है.''ADVERTISEMENTअंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर तैयार रिपोर्टग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट की समीक्षा बाहरी एक्सपर्ट करते हैं. इसको तैयार करने का तरीका पुराना और जांचा-परखा है. भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय सतत विकास के लक्ष्यों को लेकर अपनी सहमति जता चुके हैं. हम ग्लोबल हंगर इंडेक्स में ऐसे इंडिकेटर्स का इस्तेमाल करते हैं, जो सतत विकास के लक्ष्यों की प्रगति मापने वाले सूचकों का हिस्सा हैं.मीरि...