
ग्लोबल संकेतों और तिमाही नतीजों के आधार पर बाजार में आएगी तेजी-मंदी, जानें कितना बढ़ेगा Sensex-Nifty?
ABP News
Quarterly Result: शेयर बाजार में अगले हफ्ते भी उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. ग्लोबल संकेतों (Global cues) और कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों से शेयर बाजार की दिशा तय होगी.
Stock Market: शेयर बाजार में अगले हफ्ते भी उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. ग्लोबल संकेतों (Global cues) और कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों से शेयर बाजार की दिशा तय होगी. मार्केट एक्सपर्ट ने इस बारे में राय दी है. ग्लोबल मार्केट से आ रहे पॉजिटिव संकेतों की वजह से बाजार में तेजी की उम्मीद की जा रही है.
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का रुख तथा अमेरिका और चीन के मुद्रास्फीति के आंकड़े बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगे. बीते सप्ताह कम कारोबारी सत्रों के बाद अगले सप्ताह की शुरुआत नए सिरे से होगी. वैश्विक स्तर पर संकेतक अभी सकारात्मक हैं.’’ मीणा ने कहा कि बाजार में उच्चस्तर पर बिकवाली का दबाव रहेगा.