
ग्लास्गो से भारत के लिए रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी, जानें कैसे मिली खास विदाई
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लासगो में COP26 में शामिल होने के बाद भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. भारत के लिए निकलने से पहले उन्हें ग्लास्गो में भारतीय समुदाय के लोगों ने एक यादगार विदाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ग्लासगो में COP26 हुए कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद भारत के लिए रवाना हो गए हैं. ग्लासगो से भारत के लिए निकलने से पहले उन्हें वहां रह रहे भारतीयों ने काफी यादगार विदाई दी है. इस दौरान लोगों को ढोल और नगाड़े बजाते देखा गया. वहीं भारत लौटने से पहले उन्हें भारतीयों से मुलाकात करते नजर आए.
दरअसल ग्लास्गो में हवाई अड्डे के लिए होटल से रवाना होने से पहले भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री को एक यादगार विदाई दी. भारतीय समुदाय के लोगों ने ढोल-नगाड़े की थाप पर भारतीय पीएम को विदाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने ग्लास्गो में उन्हें अलविदा कहने आए भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की.