ग्रेवटन क्वांटा ने कन्याकुमारी से खारदूंग ला तक की दूरी रिकॉर्ड वक्त में पूरी की
NDTV India
ग्रेवटन क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक ने कन्याकुमारी से खारदुंग ला तक 4,011.9 किमी की दूरी तय करने के लिए 164 घंटे और 30 मिनट या 6.5 दिनों के रिकॉर्ड समय लगाया.
हैदराबाद स्थित स्टार्ट-अप, ग्रेवटन मोटर्स ने घोषणा की है कि उसकी आगामी इलेक्ट्रिक बाइक क्वांटा ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रवेश कर लिया है. कंपनी ने कहा कि ग्रेवटन क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक ने 164 घंटे 30 मिनट या 6.5 दिनों के रिकॉर्ड समय में कन्याकुमारी से खारदुंग ला तक का सफर पूरा कर लिया है. K2K की सवारी सितंबर 2021 में पूरी हुई थी. जिसमें टीम ने 4,011.9 किमी की दूरी तय कर ये मुकाम हासिल किया था. इस अवधि के दौरान, टीम बैटरी को रिचार्ज करने के लिए नहीं रुकी और समय पर रिकॉर्ड पूरा करने के लिए यूनिट की अदला-बदली की. हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि राइड के दौरान उसने कितने बैटरी स्वैप किए.