
ग्रेटा हार्पर ZX सीरीज-I इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 41,999
NDTV India
ग्रेटा एक्सपीरियंस स्टूडियो में इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग की घोषणा की गई है, जिसमें रु.2,000 का प्री-बुकिंग ऑफर और रु.39,999 की प्रभावी कीमत हैं. कंपनी का कहना है कि बुकिंग क्रम के अनुसार ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर 45-75 दिनों में मिलेंगे.
किआ इंडिया देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है और उसने नए ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए ऑर्डर बुकिंग खोल दी है. ग्राहक रु.3 लाख की टोकन राशि के लिए ऑल-इलेक्ट्रिक ऑफर बुक कर सकते हैं और भारत के 12 शहरों में 15 चुनिंदा डीलरशिप के माध्यम से विशेष रूप से बेचे जाएंगे. ग्राहक EV6 को कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं. नई EV6 इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है, जो ब्रांड की भविष्य की इलेक्ट्रिक पेशकशों की रेंज का आधार बनेगी. कंपनी द्वारा इसे भारत में लाने की योजना की घोषणा करने से पहले ही, हमने आपको सभी जानकारी देने के के लिए इसे विशेष रूप से चलाया था. नई इलेक्ट्रिक कार 2 जून, 2022 को बिक्री के लिए जाएगी.