ग्रेटा थनबर्ग ने ऑक्सीजन संकट पर दुनिया से सहयोग की अपील की, तो जावेद जाफरी का यूं आया रिएक्शन
NDTV India
जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने ट्वीट में लिखा: ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने भारत में ऑक्सीजन की कमी पर ग्लोबल रिस्पॉन्स की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यह स्थिति दिल को झकझोर देने वाली है.
स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने भारत में कोरोना के बेतहाशा बढ़ते मामलों के कारण पैदा हुई ऑक्सीजन की किल्लत (Oxygen Shortage) पर वैश्विक सहयोग की अपील की है. थनबर्ग ने एक ट्वीट में कहा कि दुनिया भर के देशों को आगे बढ़कर कोरोना वायरस की महालहर का सामना कर रहे भारत की मदद करनी चाहिए. ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) की इस खबर पर बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने रिएक्शन दिया है. उनका ट्वीट खूब ध्यान खींच रहा है.More Related News