![ग्रेटर नोएडा: युवती ने सरेआम सिखाया मनचले को सबक, जमकर बरसाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/f4336a31b9c15e2f8ecb190842261a93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ग्रेटर नोएडा: युवती ने सरेआम सिखाया मनचले को सबक, जमकर बरसाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल
ABP News
ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवती मनचले की जमकर पिटाई करती दिख रही है.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक मनचले को युवती को तंग करना भारी पड़ गया. छेड़छाड़ से तंग आगर युवती ने मनचले को सरेआम ही सबक सिखाया. युवती ने बीच चौराहे युवक की जमकर पिटाई कर दी. मनचले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो जेवर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक, एक युवक कई दिनों से युवती के साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान कर रहा था. युवती ने उसे पहले कई बार समझाने की कोशिश की थी, लेकिन मनचला लड़का अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. तंग आकर युवती ने बीच सड़क मनचले की गिरेबान पकड़ी और उस पर लात-घूंसों की बारिश कर दी. युवक की पिटाई का मंजर देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहां मौजूद लोगों ने पिटाई का वीडियो बना लिया. मनचले की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.More Related News