
ग्रेटर नोएडा में 1 लाख नौकरियों के अवसर, जानें कितने नए औद्योगिक सेक्टर विकसित होंगे
Zee News
ग्रेनो प्राधिकरण 900 हेक्टेयर जमीन का लैंड बैंक बनाएगा. इसमें जल्द 8 नए औद्योगिक सेक्टर विकसित किए जाएंगे. प्राधिकरण 19 गांवों में जमीन खरीदने के लिए शिविर लगाएगा.
ग्रेटर नोएडा: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए ग्रेटर नोएडा में बड़े अवसरों के द्वार खुल रहे हैं. दरअसल ग्रेटर नोएडा में जल्द 8 नए औद्योगिक सेक्टर विकसित किए जाएंगे. इसके लिए ग्रेनो प्राधिकरण 900 हेक्टेयर जमीन का लैंड बैंक बनाएगा. इससे प्राधिकरण को न सिर्फ करोड़ों रुपये का लाभ होगा, बल्कि 1 लाख लोगों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद है.
1 लाख लोगों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद देश-विदेश की कई कंपनियां इस समय ग्रेटर नोएडा में इन्वेस्ट करने को इच्छुक हैं और उनकी इस बढ़ती मांग को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण औद्योगिक सेक्टर विकसित करेगा, जिसके लिए 900 हेक्टेयर लैंड बैंक तैयार किया जाएगा.