
ग्रेटर नोएडा में ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, 12 जून को होगा मतदान
ABP News
ग्रेटर नोएडा में 12 जून को ग्राम पंचायत सदस्य के लिये वोट डाले जाएंगे. इसके लिये कल नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
ग्रेटर नोएडा: कोरोना काल के दौरान फिर से गौतम बुद्ध नगर जिले में ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव होगा. आपको बता दें, कि जिले में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर 12 जून को मतदान होगा. जिले में 88 ग्राम पंचायतें हैं, जिसमे ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 509 पद रिक्त हैं. जिसपर 6 जून को नामांकन पत्र दाखिल होंगे. आपको बता दें, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद 41 ग्राम पंचायतों में समितियों का गठन हो चुका है. वहीं, 47 ग्राम पंचायतों में अभी ऐसा नहीं हो पाया है. इसका कारण ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पद हैं. अब ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर फिर से 12 जून को मतदान होगा और 14 जून को मतगणना. ब्लॉक में रिक्त पदों की संख्याMore Related News