ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO ने फ्लैट खरीदारों के साथ बैठक की, बिल्डर को एक सप्ताह में कार्य का रोड मैप बनाकर देने को कहा
ABP News
निवासियों ने मेंटेनेंस कर्मचारियों के व्यवहार पर भी सवाल उठाए. सोसाइटी के दो टावरों के फ्लैटों की अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 स्थित पंचशील हाइनिश परियोजना के निवासियों और बिल्डर प्रतिनिधि की बैठक गुरुवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में हुई. प्राधिकरण के ओएसडी बिल्डर संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में खरीदारों ने सोसाइटी के रखरखाव सुविधाएं रजिस्ट्री से जुड़े मसले उठाए. जिस पर ओएसडी ने बिल्डर से एक सप्ताह में रोडमैप उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर फ्लैट खरीदारों के मसले सुलझाने के लिए बिल्डर विभाग की तरफ से बिल्डर बायर्स की बैठकें हो रहीं हैं.
पंचशील हाइनिश के फ्लैट खरीदारों ने बताया कि सोसाइटी में सीसीटीवी कैमरे कम लगे हुए हैं. इससे सोसाइटी की सुरक्षा पुख्ता नहीं हो पा रही. कई कैमरे फंक्शनल नहीं है. सोसाइटी में कुछ और जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत है. सोसाइटी में इंटरकॉम की सुविधा नहीं है, जिससे निवासियों को आपस में बात करने में दिक्कत होती है. जिम में उपकरण बहुत कम लगे हुए हैं. एसटीपी फंक्शनल नहीं है. रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी काम नहीं कर रहा.