ग्रेटर नोएडा के गांव मेवला गोपालगढ़ पहुंची डॉक्टरों की टीम, किया कोरोना टेस्ट
NDTV India
दिल्ली से महज़ 80 किलोमीटर दूर ग्रेटर नोएडा के मेवला गोपालगढ़ गांव की खबर में दिखाया गया था कि लोग बीमार हैं, अस्पताल में जगह नहीं, लिहाज़ा यहां नीम के पेड़ के नीचे टहनियों से बांध कर ड्रिप लगाकर मरीज़ों को दवा दी जा रही है.
दिल्ली और एनसीआर में कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच NDTV में रविवार को खबर दिखाई गई कि ग्रेटर नोएडा के मेवला गोपालगढ़ गांव में नीम के पेड़ के नीचे कोरोना मरीजों का झोला छाप डॉक्टर से इलाज हो रहा है. इसके खबर के सामने आने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग हरकत में आई. गांव में विभाग की टीम कोरोना की एंटीजन और RTPCR टेस्ट कर रही है. डॉक्टरों की टीम घर-घर जाकर मरीजों को देख रही है. यही नहीं, कोरोना के मरीजों को दवाओं की किट भी बांटी जा रही है.More Related News