ग्रेटर नोएडा के गांवों में पेड़ों के नीचे कोरोना मरीजों का चल रहा इलाज,स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल
NDTV India
अस्पताल में हालत और भी ख़राब है. यहां उन्हें ठीक लगता है. अस्पताल की हालत को देखते हुए गांव के लोगों ने मरीज़ों के लिए घरों में ही ऑक्सीजन सिलिंडर लगा लिए हैं.
चौंकिए मत, ये किसी अस्पताल के अहाते का दृश्य नहीं है. ये हक़ीक़त है दिल्ली से महज़ 80 किलोमीटर दूर ग्रेटर नोएडा के मेवला गोपालगढ़ गांव की. लोग बीमार हैं, अस्पताल में जगह नहीं लिहाज़ा यहां नीम के पेड़ के नीचे टहनियों से बांध कर ड्रिप लगाकर मरीज़ों को दवा दी जा रही है.67 साल के हरदीप सिंह के फेफड़ो में इंफेक्शन है, कोरोना पॉज़िटिव हैं और यहां इस तरह इलाज करवा रहे हैं. उनका कहना है कि अस्पताल में हालत और भी ख़राब है. यहां उन्हें ठीक लगता है. अस्पताल की हालत को देखते हुए गांव के लोगों ने मरीज़ों के लिए घरों में ही ऑक्सीजन सिलिंडर लगा लिए हैं.More Related News