
ग्रेटर नोएडा: एक बेटे की चिता को आग देकर लौटा पिता, घर मिली दूसरे की लाश
ABP News
ग्रेटर नोएडा के जलालपुर गांव में बीते कुछ ही दिनों में 18 लोगों की मौत हो गई. मंगलवार को भी एक परिवार ने अपने दोनों बेटों को खो दिया.
नोएडा. कोरोना की दूसरी लहर ने कई जिंदगियां तबाह कर दी हैं. इस महामारी ने कई बच्चों से उनके माता-पिता का साया छीन लिया है. तो वहीं, कई परिवारों को उजाड़ दिया है. यूपी के कई गांवों तक फैल चुके इस जानलेवा संक्रमण से स्थिति और बुरी हो गई है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के जलालपुर गांव में भी कोरोना संक्रमण के कारण हालात बहुत खराब हो गए हैं. जलालपुर गांव में भी एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. यहां एक पिता ने अपने दोनों बेटों को इस महामारी की वजह से खो दिया. कुछ ही घंटों में यहां रहने वाले अतर सिंह की दुनिया पूरी तरह से उजड़ गई. एक बेटे का अंतिम संस्कार कर घर लौटे अतर सिंह के दूसरे बेटे की भी मौत हो गई. एक ही दिन में दोनों बेटों की मौत से अतर सिंह और उनकी पत्नी बदहवास है.More Related News