
ग्रेटर नोएडा: अरिहंत सोसाइटी ने कोरोना मरीजों के लिए तैयार किया शानदार हेल्थ केयर सेंटर, घर तक पहुंचा रहे ऑक्सीजन सिलिंडर
ABP News
ग्रेटर नोएडा में स्थित अरिहंत सोसाइटी ने अपने लोगों के लिए प्राथमिक स्वास्थ की सुविधा को देखते हुए शानदार हेल्थ केयर सेंटर तैयार किया है जिसमें तमाम तरह की सुविधाएं दी गई है.
लोग आशियाना लेते वक्त जिम-स्पा, स्विमिंग पूल की मौजूदगी तो सुनिश्चित करते हैं लेकिन हेल्थ सेंटर के बारे में भी क्यों नहीं सोचते? ये वक्त है इस पर गौर करने का. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 स्तिथ अरिहंत आर्डेन से मिसाल के तौर पर सीखा जा सकता है. दरअसल अरिहंत सोसाइटी ने अपने लोगों के लिए प्राथमिक स्वास्थ की सुविधा को देखते हुए शानदार हेल्थ केयर सेंटर तैयार किया है जिसमें क्वारंटीन सेंटर बनाया है. साथ ही एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 5 ऑक्सीजन सिलिंडर भी रखे हैं. सोसाइटी के प्रेसिडेंट बताते हैं कि फिलहाल 5 से 6 मरीजों को घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया है जिसे उनका स्टाफ रिफिल कराता है.More Related News