ग्रेटर नोएडाः जेपी ग्रीन्स में सामने आया अवैध रूप से टीकाकरण का मामला, 5 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ABP News
मई के अंतिम सप्ताह में जेपी ग्रीन्स सोसायटी में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया था. जिसमें सोसायटी निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. लेकिन, सर्टिफिकेट में टीका केंद्र अलीगढ़ दिखाए जाने के बाद से सोसायटी निवासियों ने टीके के असली होने को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए हैं.
नोएडा: एक तरफ जहां टीके की कमी के चलते लोगों को टीकाकरण के लिए स्लॉट्स नहीं मिल पा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसायटी जेपी ग्रीन्स में अवैध रूप से टीकाकरण का मामला सामने आया है. स्वस्थय विभाग ने कुछ लोगो के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. जारी है मामले की जांच पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मई के अंतिम सप्ताह 26 और 27 मई को जेपी ग्रीन्स सोसायटी में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया था. जिसमें सोसायटी निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. लेकिन, टीकाकरण के बाद जारी हुए सर्टिफिकेट में टीकाकरण स्थल अलीगढ़ का नौरंगाबाद दिखाया गया. स्वास्थ्य विभाग के तहरीर पर 5 नामजद शुभ गौतम, अनिल गुप्ता, अजय कुमार, बीना सिंह, सुभी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ करवाई की जाएगी.More Related News