![ग्रेटर नोएडाः अवैध था जेपी ग्रीन्स सोसायटी में कोरोना टीकाकरण के नाम पर लगाया गया कैंप, FIR दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/07/28701467b3dca12f4b9c551076bd04b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ग्रेटर नोएडाः अवैध था जेपी ग्रीन्स सोसायटी में कोरोना टीकाकरण के नाम पर लगाया गया कैंप, FIR दर्ज
ABP News
जेपी ग्रीन्स सोसायटी में कोरोना टीकाकरण के नाम पर जो कैंप लगाया गया था वो अवैध था. सीएमओ डॉ दीपक ओहरी ने बताया कि 187 लोगों का टीकाकरण होने की बात सामने आई है. लेकिन, वॉयल असली थे या उनमें पानी भरा था, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स सोसायटी में कोरोना टीकाकरण के नाम पर जो कैंप लगाया गया था वो पूरी तरह अवैध साबित हुआ है. सीएमओ की शिकायत पर 5 नामजद और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. सीएमओ, एसडीएम और एसीपी की संयुक्त जांच टीम ने जांच में पाया कि मई के अंतिम सप्ताह में लगे टीकों की वॉयल का बैच नंबर अलीगढ़ के नाम पर अलॉट था. सीएमओ डॉ दीपक ओहरी ने बताया कि 187 लोगों का टीकाकरण होने की बात सामने आई है. लेकिन, वॉयल असली थे या उनमें पानी भरा था, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. क्योंकि, जिस वॉयल को टीका लगाने के बाद तीन दिनों तक बचाकर रखनी जरूरी होता है उन्हें नष्ट कर दिया गया था. एफआईआर दर्जफिलहाल जांच टीम ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है. अब आगे की कार्रवाई जिला और शासन से होगी. वहीं, जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ ने महामारी अधिनियम के तहत ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मानें तो वैक्सीनेशन का जो सर्टिफिकेट लाभार्थियों को दिया गया है वो अलीगढ़ का है. इसलिए, अलीगढ़ प्रशासन को भी इस बात की जानकारी दे दी गई है. वो भी अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं.More Related News