
ग्रेग चैपल ने राहुल द्रविड़ की कामयाबी पर दिया हैरानी भऱा बयान, बोले- हमसे सीखकर ही घरेलू क्रिकेट को कर रहे हैं मजबूत
NDTV India
ग्रैग चैपल (Greg Chappell) का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आस्ट्रेलियाई ‘दिमागों’ को पढ़कर ठोस घरेलू ढांचा तैयार किया जो देश की राष्ट्रीय टीम के लिए लगातार खिलाड़ी दे रहा है.
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्रैग चैपल (Greg Chappell) का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आस्ट्रेलियाई ‘दिमागों' को पढ़कर ठोस घरेलू ढांचा तैयार किया जो देश की राष्ट्रीय टीम के लिए लगातार खिलाड़ी दे रहा है. उन्होंने हालांकि कहा कि आस्ट्रेलिया को इसकी कमी खल रही है।. चैपल ने कहा कि युवा प्रतिभा की पहचान में भारत और इंग्लैंड दोनों ने आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है और उन्हें सफल होने के लिए मंच मुहैया करा रहे हैं. चैपल ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू' से कहा, ‘‘भारत ने सफलता हासिल की और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि राहुल द्रविड़ ने हमारे से सीखा, देखा कि हम क्या कर रहे हैं और भारत में इसे दोहराया और उनके पार अधिक विकल्प (जनसंख्या) थे. सर्वकालिक दिग्गज बल्लेबाजों में से एक चैपल ने चेताया कि घरेलू ढांचे के कारण प्रतिभावान आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपने करियर में मुश्किल हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘एतिहासिक रूप से हम युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में सर्वश्रेष्ठ में से एक थे और उन्हें व्यवस्था से जोड़कर रखते थे लेकिन मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्ष में इसमें बदलाव आया है.More Related News