
ग्रेग चैपल ने की राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ, बताया किस मामले में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है भारत
ABP News
चैपल ने कहा, 'मैंने देखा है कि कई युवा खिलाड़ी जिनके पास क्षमता है उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. यह स्वीकार्य नहीं किया जा सकता. हम एक खिलाड़ी को भी नहीं खो सकते.'
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल का कहना है कि प्रतिभा को पहचानने में भारत ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है. चैपल ने कहा कि भारत और इंग्लैंड दोनों ही युवा टेलेंट को आगे बढ़ाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया से आगे है. चैपल ने कहा, "भारत ने इसमें तेजी लाई है ऐसा इसलिए है क्योंकि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के चीफ राहुल द्रविड़ ने अपना दिमाग लगाया और युवा टेलेंट को चुना." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया प्रतिभा को पहचानने की अपनी स्थिति को गंवा चुका है और इंग्लैंड तथा भारत हमसे इस मामले में आगे निकल चुके हैं." 72 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "इतिहास को देखें तो हम युवा खिलाड़ियों को विकसित करने के मामले में बेस्ट थे लेकिन पिछले कुछ वर्षो में इसमें बदलाव आया है."More Related News