
ग्रीन बिजली बन सकती है पेट्रोल और कोयले का विकल्प? - दुनिया जहान
BBC
दुनिया के लिए आने वाले दशकों में जीवाश्म ईंधन को अलविदा कहना कितना आसान होगा, पढ़िए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
ये साल 2019 में सितंबर का महीना था. जगह थी अमेरिका के मैरीलैंड का टकोमा पार्क. यहां एक गैस स्टेशन को इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने वाले केंद्र में तब्दील कर दिया गया था. अमेरिका में ये इस तरह का पहला चार्जिंग स्टेशन था. यहां एक गाड़ी को पूरी तरह चार्ज होने में आधे घंटे का वक़्त लग सकता है लेकिन इसकी कीमत 10 डॉलर यानी करीब 740 रुपये है. जिस वक्त ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम करने के लिए पूरी दुनिया कोयले और तेल जैसे जीवाश्म ईंधन का विकल्प तलाश रही है तब ये स्टेशन एक नया रास्ता दिखाता है. लेकिन दुनिया के कई देशों में बिजली हासिल करना भी एक बड़ी चुनौती है. परमाणु ऊर्जा कितनी फ़ायदेमंद, कितनी ख़तरनाक? - दुनिया जहानMore Related News