
ग्रीन आतिशबाजी और 12 लाख दीपक से रोशन हुए वाराणसी के घाट, हर्षोल्लास से मनी देव दीपावली
Zee News
दुनिया के 70 देशों के राजदूतों के सामने 84 घाटों पर आयोजन हुए. इस दौरान 12 लाख दीपों की रोशनी से नहाए घाटों के दृश्य ने लोगों का मन मोहा.
वाराणसी. वाराणसी में सोमवार की शाम जिले के सभी घाटों पर देव दीपावली को भव्य रूप में मनाया गया.कार्यक्रम की भव्यता को निहारने आज लाखों लोग पहुंचे. दुनिया के 70 देशों के राजदूतों के सामने 84 घाटों पर आयोजन हुए. इस दौरान 12 लाख दीपों की रोशनी से नहाए घाटों के दृश्य ने लोगों का मन मोहा. | Fireworks at the ghats of Varanasi, Uttar Pradesh light up the sky, on the occasion of 'Dev Deepawali'. 'देव-दीपावली' के पावन अवसर पर आशा, आस्था, आत्मीयता और अंत्योदय के असंख्य दीयों के दिव्य प्रकाश से जगमग अविनाशी काशी...
हर हर महादेव!
More Related News