ग्रीनसेल मोबिलिटी ने नई इंटरसिटी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कोच ब्रांड 'न्यूगो' से पर्दा उठाया
NDTV India
ग्रीनसेल की शुरूआत में 24 शहरों में न्यूगो सेवाएं देने और 250 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने की योजना है. बड़ा लक्ष्य दक्षिणी, उत्तरी और पश्चिमी भारत में प्रमुख इंटरसिटी रूटों पर 750 प्रीमियम एसी ई-बसें शुरू करना है.
शेयर्ड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी ग्रीनसेल मोबिलिटी ने अपने नए इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कोच ब्रांड - न्यूगो को पेश करने की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि नई बस सेवा, जो पूरे भारत में उपलब्ध होगी, का उद्देश्य नए युग के यात्रियों के लिए है और यह भारत की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बस ब्रांड है. चरण 1 में, ग्रीनसेल 24 शहरों में अपनी सेवाएं देने की योजना बना रही है और 250 इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी. बड़ा लक्ष्य दक्षिणी, उत्तरी और पश्चिमी भारत में प्रमुख इंटरसिटी रूटों पर 750 प्रीमियम एसी ई-बसें शुरू करना है, जो 75 से अधिक शहरों में कवरेज के साथ प्रमुख ट्रांजिट रूटों को कवर करती हैं.