![ग्रामीण क्षेत्रों में 'डिजिटल अभियान' की तैयारी, केंद्रीय मंत्री बोले, 'कुछ गांव को चुने अमेजन'](https://c.ndtvimg.com/2020-12/u34ldhug_ravi-shankar-prasad_625x300_09_December_20.jpg)
ग्रामीण क्षेत्रों में 'डिजिटल अभियान' की तैयारी, केंद्रीय मंत्री बोले, 'कुछ गांव को चुने अमेजन'
NDTV India
रविशंकर प्रसाद ने कहा, हमने अमेजन इंडिया से से भारतीय कारीगरों की ओर से बनाए गए सामान और देश के आयुर्वेदिक उत्पाद के लिए वैश्विवक बाजार तैयार करने में मदद करने का आग्रह किया है. अमेजन वैश्विक कंपनी है लेकिन अमेजन इंडिया को भारतीय कंपनी की तरह व्यवहार करते हतुए भारतीय बिजनेस समुदाय और संस्कृति के साथ कनेक्ट करना होगा.
केंद्र सरकार ने अमेजन (Amazon) से देशभर में 'डिजिटल विलेज' (Digital villages) विकसित करने में भागीदारी का का आग्रह किया है. जेफ बेजोस के स्वामित्व वाली ऑनलाइन रिटेल की दिग्गज कंपनी की ओर से भारत में फ्लैगशिप गेजेट्स शुरू किए जाने की घोषणा वाले दिन ही सरकार की ओर से यह आग्रह किया गया है. सरकार की मंशा देश के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए सामान और आयुर्वेदिक सामान की वैश्विक बिक्री को 'ऊंचाई' देने के लिए दुनिया के सबसे धनी शख्स में से एक बेजोस की कंपनी के नेटवर्क का इस्तेमाल करने की है.More Related News