
ग्राउंड रिपोर्ट: महाराष्ट्र के सांगली में बाढ़ का पानी घटा, पर समस्या जस की तस | लोगों ने बताई हकीकत
ABP News
Maharashtra Flood: एनडीआरएफ की टीम तो लोगों की मदद कर ही रही है साथ ही साथ रॉयल कृष्णा बोट की टीम भी पिछले 4 दिन से लोगों को रेस्क्यू करने के साथ साथ उनकी मदद करने का काम कर रही है.
Maharashtra Flood: महाराष्ट्र के सांगली में बाढ़ का पानी कम जरूर हुआ है, लेकिन परेशानियां कम नही हुई हैं. अभी भी लोगों को आने जाने के लिए बोट का सहारा लेना पड़ रहा है. करीब 3 से 4 फ़ीट पानी कम हुआ है. रविवार को शिवाजी चौक पर शिवजी महाराज की मूर्ति के पास लाइट के पोल की सिर्फ लाइट का ऊपरी हिस्सा ही नज़र आ रहा था, दीवार नज़र नहीं आ रही थी. सोमवार को आज कुछ पानी कम होने के बाद अब दीवार भी दिखने लगी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 3 से 4 फ़ीट पानी कम हुआ है. एनडीआरएफ की टीम तो लोगों की मदद कर ही रही है साथ ही साथ रॉयल कृष्णा बोट की टीम भी पिछले 4 दिन से लोगों को रेस्क्यू करने के साथ साथ उनकी मदद करने का काम कर रही है. बोट क्लब के अध्यक्ष प्रताप जमादार ने हमें बताया कि 4 से 5 हज़ार लोगों को रेस्क्यू किया है. सरकार की तरफ से पानी और दूध लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. इस बोट क्लब के करीब 100 मेंबर काम कर रहे हैं. ये सभी स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी हैं, जो लोगों की मदद कर रहे हैं.More Related News