गौतम गंभीर फाउंडेशन पर हो सकती है कार्रवाई, ड्रग कंट्रोलर ने हाईकोर्ट में कहा- फाउंडेशन ने गलत तरीके से हासिल की दवा
ABP News
फाउंडेशन लगातार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद कर रहा है, लेकिन जांच में पता चला है कि उसने कुछ कानूनों का उल्लंघन किया है.
नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट में राजनेताओं और मददगारों के द्वारा दवाई और ऑक्सीजन उपलब्ध करवाए जाने के मामले पर गुरुवार को सुनवाई हुई. इसमें ड्रग कंट्रोलर ने गौतम गंभीर और आप विधायक प्रवीण कुमार की जांच रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश की. इस रिपोर्ट में बताया गया कि गौतम गंभीर फाउंडेशन ने लोगों को बांटने के लिए जिस तरह दवा हासिल की और उसको जमा किया, वह कानून का उल्लंघन है. ड्रग कंट्रोलर ने कहा कि इस मामले में फाउंडेशन पर कार्रवाई की जाएगी. रिपोर्ट में इन बातों का हुआ खुलासादिल्ली हाइकोर्ट में पेश की गई ड्रग कंट्रोलर की रिपोर्ट में बताया कि गौतम गंभीर फाउंडेशन ने 2349 स्ट्रिप्स फेबिफ्लू के खरीदे थे. ड्रग कंट्रोलर ने गौतम गंभीर फाउंडेशन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि जहां पर इन दवाओं का वितरण किया गया क्या उनके पास उसका लाइसेंस था ? गौतम गंभीर फाउंडेशन इसके साथ ही 120 ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर ऑथराइज्ड डीलर से उसको रिफिल करवाकर एक डॉक्टर की निगरानी में लोगों को उपलब्ध करवाया था.More Related News