
गौतम गंभीर ने किया EDPL के ट्रॉफी का उद्घाटन, बोले- देश को क्रिकेटिंग नेशन से हट कर स्पोर्टिंग नेशन बनने का वक्त आ गया है
ABP News
East Delhi Premier League: भारतीय जनता पार्टी के सांसद व पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने आज EDPL की ट्रॉफी की पहली झलक दिखाते हुए खिलाड़ियों की टीम और जर्सी का भी उद्घाटन किया.
East Delhi Premier League: गौतम गंभीर ने नवनिर्मित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग (EDPL) की घोषणा और रेनोवेट किए गए यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का वर्चुअल उद्घाटन 10 सितंबर को किया गया था. वहीं आज पूर्वी दिल्ली के लीला कन्वेंशन होटल में EDPL की ट्रॉफी की पहली झलक देखने को मिली. चुने हुए खिलाड़ियों की टीम और जर्सी का भी उद्घाटन किया गया.
इस परियोजना में लगभग 9.25 करोड़ रुपये की लागत लगी है और यह मैदान क्रिकेट के साथ तीरंदाजी दोनों की मेजबानी करेगा. विजेता को 30 लाख रुपए की इनाम राशि मिलेगी वहीं रनर अप को 20 लाख रुपए की इनाम राशि दी जाएगी. साथ ही मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज भी घोषित किए जाएंगे.