![गौतमबुद्ध नगरः कोरोना के इलाज में ज्यादा वसूली करने वाले अस्पतालों पर गिरेगी गाज, ब्याज समेत वापस करनी होगी रकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/f7425bb98c53d4dad9e41c52bbbb8c64_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गौतमबुद्ध नगरः कोरोना के इलाज में ज्यादा वसूली करने वाले अस्पतालों पर गिरेगी गाज, ब्याज समेत वापस करनी होगी रकम
ABP News
उत्तर प्रदेश के GTB नगर में कोरोना के इलाज के दौरान सरकार की ओऱ से तय की गई दरों से ज्यादा वसूली करने वाले अस्पताल पर प्रशासन सख्ती कर रहा है. कोरोना इलाज में तय की गई दरों से अधिक पैसा वसूलने वाले निजी अस्पतालों को ब्याज समेत मरीजो के परिजनो को पैसा वापस करना होगा.
कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालन में गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बड़ा निर्णय लेते हुए कहा इलाज में सरकार की ओर से निर्धारित की गई दरों से अधिक वसूल करने वाले अस्पतालों से ब्याज सहित धनराशि परिजन व मरीजों को वापस कराई जाएगी. जिला अधिकारी ने जनपद के आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 की ऑनलाइन बैठक के दौरान निर्देश दिया. अस्पतालों पर हो रही कार्रवाईMore Related News