
गोविंदा के गाने पर उन्हीं के सामने इस लड़के ने मचा दिया तहलका, हैरान हुए हीरो नंबर-1...देखें Video
NDTV India
गोविंदा खुद भी एक जबरदस्त डांसर के रूप में विख्यात हैं. ऐसे में किसी दूसरे के डांस को देख वो हैरान रह जाए तो बात बहुत बड़ी ही होगी.
बॉलीवुड में हीरो नंबर वन के नाम से मशहूर गोविंदा यूं तो फिल्मों में अब कम ही नजर आते हैं. लेकिन डांस रियलिटी शो में वो अपनी मौजूदगी अकसर दर्ज कराते हैं. हाल ही में गोविंदा 'सुपर डांसर 4' शो पर पहुंचे थे. इस दिन शो का थीम गोविंदा और एक्ट्रेस नीलम स्पेशल ही था. सारे कंटेस्टेंट दोनों कलाकारों के गानों पर अपनी परफॉर्मेंस से जजों को इंप्रेस कर रहे थे. इसी बीच संचित नाम का एक कंटेस्टेंट आया और फिल्म 'राजा बाबू' के सुपरहिट गाने 'पक चिक पक राजा बाबू' पर डांस करने लगा. इस कंटेस्टेंट के डांस को देख वहां मौजूद गोविंदा पूरी तरह से हैरान रह गए.More Related News