![गोविंदा की बेटी टीना आहूजा 'लक्क शेक' की धूम, देखें Video](https://c.ndtvimg.com/2021-07/b60gtmrg_govinda-daughter-tina-ahuja_625x300_19_July_21.jpg)
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा 'लक्क शेक' की धूम, देखें Video
NDTV India
टीना आहूजा ने अपने लक्क शेक को लेकर कहा, मुझे अपना जन्मदिन मनाना पसंद है लेकिन इस बार स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों के कारण हमने कुछ भी बड़ा नहीं किया...
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने शुक्रवार 16 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया. लक्क शेक सॉन्ग को शिबानी कश्यप और वीन रांझा ने गाया है. यह गाना लॉन्च हो चुका है और इसकी एक झलक टीना आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की थी. टीना आहूजा का यह सॉन्ग इरोज नाउ म्यूजिक पर रिलीज हो गया है. इसमें टीना आहूजा के साथ अनवरुल हसन अन्नू भी हैं. बेशक टीना आहूजा बॉलीवुड में बहुत एक्टिव नहीं हैं लेकिन वह लगातार म्यूजिक वीडियो रिलीज कर रही हैं.More Related News