गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को भांजे विनय आनंद ने दिया मां का दर्जा, बोलीं-‘चलो किसी को तो एहसास है’
ABP News
कृष्णा और गोविंदा में तनाव की खबरों के बीच उनके दूसरे भांजे विनय आनंद ने सुनीता की तारीफ की थी और कहा कि वो मेरी मां समान है, इस बयान पर अब सुनीता का रिएक्शन आया है.
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) और कृष्णा के झगड़े के बीच कुछ दिन पहले उनके भांजे विनयआनंद (Vinay Anand) ने अपनी मामी सुनीता की तारीफ की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि वो उनकी मां जैसी हैं. जिसके बाद अब सुनीता ने इस पर अपना रिएक्शन दिया और कहा कि 'कम से कम किसी को तो एहसास हुआ'
दरअसल पिछले कुछ समय से गोविंदा की पत्नी और कृष्णा के बीच तनाव उस वक्त खुलकर सबके सामने आ गया जब गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ कपिल शर्मा के शो पर गए थे. इस एपिसोड में कृष्णा दिखाई नहीं दिए. जिसके सुनीता ने कहा कि वो जिन्दगी में उनका चेहरा देखना नहीं चाहती. इस बारे में जब गोविंदा के दूसरे भांजे विनय आनंद से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि वो उन्हें अपनी मां की तरह समझते हैं. उनके दिल में मामी सुनीता के लिए बहुत सम्मान हैं. उन्होने जो किया उसे वो जीवन भर ने चुका सकते.