गोवा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कथित कमी से 13 और लोगों की मौत
The Wire
गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल राज्य का सबसे बड़ा कोविड-19 केंद्र है. 13 मई को इस अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन का दबाव कम होने के चलते पंद्रह मरीज़ों की जान चली गई. इससे पहले 12 मई को ऑक्सीजन की कथित कमी के चलते 21 कोविड मरीज़ों और 11 मई को 26 ऐसे मरीज़ों की मौत हुई थी. विपक्ष इसके लिए राज्य की भाजपा सरकार और अधिकारियों को ज़िम्मेदार ठहरा रहा है.
पणजी: गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में शुक्रवार सुबह कथित तौर पर ऑक्सीजन को लेकर 13 और मरीजों की जान चली गई. विपक्षी दल गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने इन मौतों को लेकर भी ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाया है, हालांकि अस्पताल का कहना है कि मौत के कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कांबली ने कहा कि शुक्रवार सुबह 13 लोगों की मौत हुई है, इसका अभी पता नहीं चल सका है कि मौत ऑक्सीजन आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने से हुई है. उन्होंने कहा कि नौ लोगों की मौत देर रात दो से सुबह छह बजे के बीच हुई है, जबकि चार लोगों की मौत सुबह छह से आठ बजे के बीच हुई है. बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा पीठ द्वारा ऑक्सीजन की कमी की मौजूदा स्थितियों पर गहरी चिंता जाहिर करने के एक दिन बाद बीते 13 मई को भी इस अस्पताल में रात दो बजे से सुबह छह बजे के बीच कथित तौर पर ऑक्सीजन का दबाव कम होने के चलते पंद्रह मरीजों की जान चली गई. द वायर ने बीते 12 मई को अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि जीएमसीएच में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी या ऑक्सीजन आपूर्ति में बाधा पहुंचाने के चलते 48 घंटे में 47 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी.More Related News