
गोवा मेडिकल अस्पताल में 15 और मरीजों की मौत, तीन दिन में 62 की गई जान
ABP News
बॉम्बे हाईकोर्ट जनहित याचिकाओं के एक समूह पर सुनवाई कर रहा है. याचिका में राज्य सरकार पर कोविड संकट से निपटने के लिए उचित व्यवस्था न करने का आरोप लगाया गया है.
पणजी: गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में 15 और मरीजों के मौत की पुष्टि हुई है. गोवा सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट की पीठ को ये जानकारी दी है. ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाने की वजह गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले तीन दिनों में मरने वालों की संख्या अब 62 हो गई है. मंगलवार को 26, बुधवार को 21 और गुरुवार को 15 मरीजों की मौत हुई. गोवा में ऑक्सीजन की किल्लत मामले की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की गई है. आईआईटी गोवा के निदेशक डॉ बीके मिश्रा की अध्यक्षता वाली समिति को जीएमसी में ऑक्सीजन के प्रशासन की प्रक्रिया की जांच करने और इसके सुधार के लिए सिफारिश करने का काम सौंपा गया है.More Related News