
गोवा में Covid-19 कर्फ्यू दो अगस्त तक बढ़ाया गया, CM प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर दी जानकारी
NDTV India
देश में कोविड-19 टीके की अब तक 43.31 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. देश में पिछले 24 घंटों में जिन 535 मरीजों की मौत हुई है उनमें से सर्वाधिक 224 महाराष्ट्र से और 98 केरल से थे.
गोवा सरकार ने रविवार को राज्य में कोविड-19 कर्फ्यू (covid-19 curfew) दो अगस्त तक बढ़ा दिया. राज्य में सबसे पहले नौ मई को कर्फ्यू लगाया गया था, संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के कारण समय-समय पर इसमें विस्तार किया जाता रहा है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘राज्यस्तरीय कर्फ्यू आदेश को दो अगस्त 2021 सुबह सात बजे तक बढ़ाया जाएगा.''एक अधिकारी ने बताया कि गोवा में कोविड-19 के 75 नए मामले आने से रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,70,491 हा गई, जबकि छह और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या 3,132 हो गई है.More Related News