गोवा में कांग्रेस ने मांगा सरकार बनाने का मौका, BJP की ओर से हो रही देरी पर उठाए सवाल
ABP News
कांग्रेस पार्टी के दूसरे नेता कार्लोस फरेरा ने कहा की राज्यपाल अपने संवैधानिक जिम्मेदारियों को सही तरीके से नहीं निभा पा रहे हैं.
गोवा में बीजेपी की ओर से सरकार गठन में हो रही देरी पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. गोवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगंबर कामत ने पूछा कि 'क्या बीजेपी को सही में निर्दलीय विधायकों और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का समर्थन प्राप्त है?' कांग्रेस नेता कार्लोस फरेरा ने कहा है कि सिंगल लार्जेस्ट पार्टी अगर सरकार नहीं बना पा रही है तो दूसरे नंबर पर आई पार्टी को सरकार बनाने का मौका देना चाहिए
दिगंबर कामत ने कहा कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति नहीं होने के कारण बीजेपी में अंदरूनी कलह है या फिर बाकी के निर्दलीय और बीजेपी के विधायकों का समर्थन प्राप्त नहीं है, जिसके कारण सरकार गठन में देरी हो रही है.
More Related News