गोवा मर्डर केस: थाने में 'कातिल' मां का पति से हुआ सामना, वेंकट ने बताई सूचना की सच्चाई
AajTak
Goa Murder Case: देश को झकझोर देने वाले गोवा मर्डर केस में अपने ही बेटे की हत्या की आरोपी सूचना सेठ के पति वेंकट रमन ने पुलिस के सामने अपना विस्तृत बयान दर्ज कराया है. इस दौरान थाने में उन्होंने पत्नी के साथ अपने संबंधों, तलाक केस और बेटे के साथ रिश्तों पर खुलकर बातचीत की है. वारदात के वक्त वो इंडोनेशिया में थे.
गोवा में हुए चार साल के मासूम बच्चे के मर्डर की जांच पुलिस बहुत तत्परता से कर रही है. इस केस में हत्यारोपी माइंडफुल एआई लैब कंपनी की फाउंडर और सीईओ सूचना सेठ और उसके पति वेंकट रमन का थाने में आमना-सामना कराया गया. दोनों से एक-दूसरे के सामने बैठाकर पूछताछ की गई. मृतक के पिता वेंकट रमन ने पुलिस के सामने अपना विस्तृत बयान दर्ज कराया है. उन्होंने सूचना के साथ अपने संबंधों, तलाक और बेटे के साथ रिश्तों पर बातचीत की है. वो वारदात के वक्त इंडोनेशिया में थे. वेंकट रमन के वकील अजहर ने बताया कि शनिवार को गोवा कलंगुट पुलिस स्टेशन में उनके मुवक्किल का विस्तृत बयान दर्ज किया गया है. इस दौरान हत्यारोपी मां सूचना सेठ से भी वेंकट रमन के सामने बिठाकर पूछताछ की गई है. इससे पहले भी वेंकट से पुलिस पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अधिक जानकारी के लिए उन्हें थाने बुलाया गया था. इस दौरान उनसे सूचना सेठ के साथ हो रहे विवाद और तलाक केस के बारे में पूछताछ की गई, जिसके पूरा ब्यौरा उन्होंने गोवा पुलिस को उपलब्ध करा दिया है.
गोवा पुलिस को वेंकट रमन ने बताया कि 6 जनवरी को सूचना सेठ ने उनको मैसेज किया था. उसने 7 जनवरी को बेटे से मिलने के लिए बुलाया था. वो अपने बेटे से मिलने के लिए पहुंचे भी थे, लेकिन सूचना उसे लेकर नहीं आई. उसने इस बारे में अपने वकील से राय मांगी, तो उन्होंने आरोपी मां को मैसेज करने के लिए कहा था. इसका भी जवाब जब नहीं मिला तो वकील ने उनसे ई-मेल करने के लिए कहा था, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे कोर्ट में पेश किया जा सके. लेकिन ई-मेल का भी कोई जवाब नहीं मिला था.
वेंकट रमन के मुताबिक, सूचना पिछले चार रविवार से अपने बेटे को पिता से मिलने नहीं दे रही थी. आरोप है कि पांचवें रविवार को मुलाकात से पहले ही उसने उसका कत्ल कर दिया. वेंकट के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल इस घटना की वजह से बुरी तरह से टूट गए हैं. उनका सब कुछ बर्बाद हो चुका है. इस सदमे से उबरने के लिए उनको वक्त दिया जाना चाहिए. उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध भी किया कि ऐसी स्थिति में कोई भी उनसे परेशान करने वाले सवाल न करें. वो पुलिस जांच में पूरी मदद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'कातिल' CEO की हरकत से परेशान पुलिस, होटल में मिले कफ सिरप ने बदली मर्डर केस की थ्योरी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, ऐसे हुआ था बच्चे का कत्ल
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.