
गोवा के जीएमसीएच में चार दिनों में 75 मरीजों की मौत, इस पार्टी ने सीएम के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
ABP News
गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता विजय सरदेसाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के बीच कलह की वजह से लोगों की मौत हुई है.
पणजी: गोवा में बीती रात ऑक्सीजन की कमी से गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में 13 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले चार दिनों में 75 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस मामलें की जांच के लिए गोवा सरकार ने तीन सदस्यी टीम बनाई है. गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के खिलाफ शिकायत की. गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता विजय सरदेसाई ने आरोप लगाया कि सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के बीच कलह की वजह से लोगों की मौत हुई है. वहीं कांग्रेस ने पूरे मामले को दिनदहाड़े की गई हत्या बताया.More Related News